Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi Ujjain Visit : सीएम योगी ने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकाल का दर्शन-पूजन किया

CM Yogi Ujjain Visit : सीएम योगी ने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकाल का दर्शन-पूजन किया

By संतोष सिंह 
Updated Date

उज्जैन। यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) बुधवार 13 सितंबर को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर पहुंचे हैं। सीएम योगी (CM Yogi)  सबसे पहले महाकाल नगरी उज्जैन (Mahakal City Ujjain) पहुंचकर और बाबा का दर्शन-पूजन किया। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)द्वारा गर्भगृह में की गई पूजा अर्चना कुछ विशेष रही, जिसमें बाबा महाकाल को अर्पित की गई सामग्री दूध, दही, पंचामृत भी भर्तृहरि गुफा से लाया गया था। इस दौरान उनके साथ भर्तृहरि गुफा के पीर महंत रामनाथ महाराज ओर वाल्मिकी धाम के पीठाधीश्वर उमेशनाथ महाराज भी उपस्थित रहे।

पढ़ें :- एक सफल डॉक्टर की सबसे बड़ी पूंजी होती है-उसकी संवेदना...KGMU के स्थापना दिवस पर बोले सीएम योगी

बतौर सीएम योगी (CM Yogi)  का यह पहला उज्जैन दौरा है। इससे पहले साल 2016 में जब वे मुख्यमंत्री नहीं थे, तब सिंहस्थ के दौरान यहां आए थे। गर्भगृह में महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा और पंडित संजय शर्मा ने बाबा महाकाल (Baba Mahakal )  का विशेष पूजन अर्चन और अभिषेक करवाया गया। बाबा महाकाल कि गर्भगृह में पूजा अर्चना के दौरान योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  ने पहले बाबा महाकाल (Baba Mahakal )  का अभिषेक पूजन किया, जिसके बाद उन्हें कमल के फूल रुद्राक्ष, मखाने की माला और वस्त्र अर्पित किए। इसके बाद बाबा महाकाल को नैवेद्य लगाकर आरती की।

बाबा महाकाल के पूजन के बाद नंदी हॉल में लगाया ध्यान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  ने  श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल (Baba Mahakal )  का पूजन अर्चन और अभिषेक करने के बाद नंदी हॉल में ध्यान भी लगाया। सुबह से ही योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के उज्जैन आने को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। यही कारण रहा कि जेड प्लस सुरक्षा में तैनात गार्ड के साथ ही पुलिसकर्मी भी हेलीपैड से लेकर महाकाल मंदिर और भर्तृहरि गुफा पर नजर आए और चारों ओर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम रहे।

बाबा महाकाल (Baba Mahakal ) के दर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उज्जैन स्थित प्रसिद्ध भर्तृहरि गुफा भी जाएंगे। इस गुफा का नाथ संप्रदाय  (Nath Sampradaya)  के अनुयायियों में बड़ा स्थान है। अखिल भारतीय भेष बारह पंथ नाथ संप्रदाय  (Nath Sampradaya) के अध्यक्ष होने के नाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) यहां पहुंच रहे हैं। यहां पर परंपरा के मुताबिक, 101 बटुकों के मंत्रोच्चार के बीच रूद्राक्ष एवं मोतियों की मालाओं से उनका स्वागत किया जाएगा। उन्हें पीतल का त्रिशूल भी भेंट किया जाएगा। सीएम योगी (CM Yogi) यहां गुरू गोरखनाथ, राजा भर्तृहरि और गोपीचंद महाराज की तपस्या स्थली के दर्शन करेंगे।

पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी
Advertisement