Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने पखारे कन्याओं के पांव, कहा-आदिशक्ति मां भगवती अखिल विश्व का कल्याण करें

सीएम योगी ने पखारे कन्याओं के पांव, कहा-आदिशक्ति मां भगवती अखिल विश्व का कल्याण करें

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने चैत्र नवरा की नवमी तिथि पर आज गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) स्थित भवन में विधि-विधान के साथ कन्या पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं, एक बटुक भैरव के पांव पखारकर पहले पूजा-अर्चना की, उसके बाद अपने हाथों से भोजन कराकर दक्षिणा के साथ उनकी विदाई की।

पढ़ें :- महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश

इस दौरान मंदिर में पहुंची अन्य कन्याओं को भी उसी श्रद्धाभाव से भोजन कराया गया और विदाई की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि मातृशक्ति की आराधना हमारे देश की संस्कृति है। इसीलिए नवरात्र के नवें दिन कन्या पूजन का विधान है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, आदिशक्ति माँ भगवती अखिल विश्व का कल्याण करें, यही प्रार्थना है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
Advertisement