Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Cold Wave Alert: अगले दो हफ्ते तक शीतलहर बरपाएगी कहर, इन राज्यों में अलर्ट जारी

Cold Wave Alert: अगले दो हफ्ते तक शीतलहर बरपाएगी कहर, इन राज्यों में अलर्ट जारी

By Abhimanyu 
Updated Date

Cold Wave Alert: दिसंबर के शुरुआती दिनों में ठंड का कुछ खास प्रभाव भले ही देखने को न मिला हो, लेकिन साल के खत्म होते-होते उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे ठंडी हवाओं यानी शीतलहर (Cold Wave) का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं, अगले दो हफ्ते तक इससे राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट

दरअसल, मौसम विभाग (Meteorological Department) ने उत्तर भारत के राज्यों के लिए अगले दो हफ्ते तक शीतलहर (Cold Wave) चलने की संभावना जतायी है। पूर्वानुमान के अनुसार, 5 जनवरी के बाद पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 68 से लेकर 100% तक शीतलहर (Cold Wave) का अनुमान है। जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में इस दौरान 34 से 67% शीतलहर की संभावना जताई गई है। ये अनुमान 29 दिसंबर से 11 जनवरी तक के लिए जारी किया गया है। हालांकि, बाकी राज्यों में अगले दो हफ्ते में शीतलहर (Cold Wave) का अनुमान नहीं है।

पढ़ें :- दिल्ली में सर्दी की दस्तक! मिनिमम टेंपरेचर 16 डिग्री तक पहुंचा,जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे (Cold Day) की स्थिति रहने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में 31 दिसंबर तक अति घना कोहरा (Dense Fog) रहने की संभावना जतायी गयी है।

स्काईमेट के अनुसार, 30 दिसंबर को तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थान पर मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

 

Advertisement