Commercial LPG Gas Cylinder : एलपीजी की बढ़ती कीमतों के बीच राहत भरी खबर आ रही है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर(Commercial LPG) की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की गई है। 1 अप्रैल कंपनियों ने कस्टमर्स को बड़ी राहत देते हुए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों के बड़ी कटौती कर दी है।
कंपनियों ने देश की राजधानी दिल्ली में 91.50 रुपये की कमी एलपीजी सिलेंडर के दाम में की है। घरेलू एलपीजी गैस (Domestic LPG Gas) ग्राहकों के लिए कीमत में कोई संशोधन नहीं किया गया है।
पढ़ें :- Reliance Industries 47th AGM : मुकेश अंबानी बोले-मेरे लिए व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति का कोई महत्व नहीं है...
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम होने से होटल, रेस्टोरेंट, मिठाइयों समेत अन्य चीजों के दामों में कमी आ सकती है। बता दें कि भारत सरकार द्वारा हर महीने रसोई और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders)के दाम में परिवर्तन किया जाता है।
नए दाम
दिल्ली – 2028 रुपये
मुंबई – 1980 रुपये
कोलकाता – 2132 रुपये
चेन्नई – 2192 रुपये