Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टोक्यो ओलंपिक
  3. Commonwealth Games 2022: बॉक्सिंग में नीतू के बाद अमित पंघाल ने जीता गोल्ड मेडल

Commonwealth Games 2022: बॉक्सिंग में नीतू के बाद अमित पंघाल ने जीता गोल्ड मेडल

By शिव मौर्या 
Updated Date

Commonwealth Games 2022: बर्मिंघन में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दसवें दिन भारत के लिए बेहद ही खास रहा है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने 16 साल बाद पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता है। वहीं, अब बॉक्सिंग में नीतू ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। इसके साथ ही बॉक्सिंग में पुरुषों के 48-51 किग्रा भारवर्ग में अमित पंघाल ने भी स्वर्ण पदक जीत लिया है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त

उन्होंने इंग्लैंड के किआरन मैकडोनाल्ड को 5-0 हराया और बॉक्सिंग में आज देश को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया है। बता दे ंकि, भारत ने अभी तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 43 पदक जीते हैं, जिसमें 15 स्वर्ण, 11 रजत और 17 कांस्य पदक शामिल हैं।

भारत के पदक विजेता
15 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल

11 रजतः संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम

17 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम

पढ़ें :- Viral Video : साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी को ही कर दिया वीडियो कॉल, सच पता चलते ही ठग के उड़े होश
Advertisement