Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Commonwealth Games: टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, कोरोना का हराकर अब बर्मिंघम जाएगी ये ऑलराउंडर

Commonwealth Games: टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, कोरोना का हराकर अब बर्मिंघम जाएगी ये ऑलराउंडर

By शिव मौर्या 
Updated Date

Commonwealth Games: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 को शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं। आज यानी एक अगस्त को चौथा दिन है। ऐसे में टीम इंडिया के पास एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इस खबर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम खुशी से झूम गई है। दरअसल, ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर कोविड 19 से उबर चुकी हैं और राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

इसको लेकर टीम इंडिया खुशी की लहर है। वस्त्रकर और एस मेघना को अपने निर्धारित प्रस्थान से पहले कोरोना की चपेट में आ गईं थीं। इसके कारण उन्हें भारत आना पड़ा। अब उन्होंने कोरोना को मात दे दी है। बता दें कि, रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से हरा दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए स्टार प्रदर्शन करने वालों में से एक स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा थीं, जिन्होंने अपने वापसी के खेल में एक ही ओवर में दो विकेट लिए। वहीं, मंधाना ने तूफानी अर्धशतक टीम के लिए जड़ा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा, जिसके कारण टीम इंडिया मैच हार गई।

Advertisement