Astrological Remedies : जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास का होना बहुत ही आवश्यक होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति का आत्मविश्वास भी कम होता है जब उसकी जन्म कुंडली में सूर्य या चन्द्र कमजोर स्थिति में होते है। क्योंकि ज्योतिष में सूर्य को आत्मा का कारक ग्रह माना गया है। उसी तरह कुंडली में चन्द्रमा को मन का कारक ग्रह माना जाता है। इन दोनों ग्रहों को कुंडली में मजबूत करने के लिए उपाय बताए गए है। इन ग्रहों के उपाय तथा ग्रहों को मजबूत करके भी आत्मविश्वास को बढ़ाया जा जागृत किया जा सकता है। आईये जानते है कुछ ऐसे आसान उपाय जो आत्मविश्वास को बली बनाते है।
पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : कुंभ के प्रथम स्नान में शिखर पर सनातन आस्था,अखिल भारतीय संत समिति और अखाड़ा परिषद ने सनातन समाज को दी बधाई
1.रविवार के दिन तांबे के बर्तन का दान दें।
2.शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं।- सोमवार को सफेद गाय को गुड़, चावल आदि खिलाएं।
3.तांबे के दो टुकड़े लेकर एक को रविवार के दिन बहती हुई नदी में बहा दें।
4.दाहिने हाथ की अनामिका उंगली यानी रिंग फिंगर में 5 रत्ती का उत्तम किस्म का माणिक्य सोने या तांबे की अंगूठी में पहने।
5.कोई महत्वपूर्ण काम करने से पहले या कहीं यात्रा पर जाने से पहले थोड़ा गुड़ खाकर तथा पानी पीकर ही निकलें।
6.रविवार के दिन नमक का सेवन न करें हो सके तो पूरे दिन उपवास रखें ।
7.अपने साथ हमेशा एक चांदी का सिक्का रखें।
8.हर सोमवार बबूल के पेड़ की जड़ों में दूध चढ़ाएं।
9.पीपल को रोज जल चढ़ाएं।
10.सूर्य के पीड़ित होने पर सूर्य के मंत्रों तथा चंद्रमा के पीड़ित होने पर चंद्रमा के मंत्रों का जाप कर उनसे संबंधित वस्तुओं का दान करने से आत्मविश्वास में बढोतरी होती है।