नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad ) ने कहा कि आज सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की ईडी (Ed) के द्वारा पूछताछ होने वाली है। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह करने वाली है। उन्होंने कहा कि ये सत्याग्रह नहीं, देश और देश के कानून, देश की संस्थाओं के खिलाफ दुराग्रह है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस मामले में बेल पर हैं। इन पर धोखाधड़ी का भी आरोप है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad ) ने कहा कि एक तरफ हम हैं, जो कानून का संस्थाओं का सम्मान करते हैं। दूसरी तरफ इनका आचरण देखिए कि इनके मुख्यमंत्री दिल्ली में बैठे हुए हैं। सारे एमपी सदन छोड़कर, उनके समर्थन में ईडी (Ed) और अन्य संस्थाओं का मनोबल गिरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी तरीके से नेशनल हेराल्ड की पूरी संपत्ति को यंग इंडिया को दे दिया गया। नेशनल हेराल्ड के पास हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है। कई शहरों पर ये संपत्ति है, जिसकी जमीन को कांग्रेस सरकारों ने सस्ते दाम पर दिया। उससे हजारों करोड़ रुपये का किराया आता है।
उमा भारती की सोनिया गांधी को सीख
बीजेपी नेता उमा भारती (BJP leader Uma Bharti) ने ट्वीट कर कहा कि अगर सोनिया गांधी जी आज उनकी नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में ईडी के सामने पेशी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन करने से रोक देती हैं। तो तय हो जाएगा कि वह सच में इस देश की नागरिक एवं संजीदा नेता हैं।