MP Election 2023: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के सिरोंज और चाचोड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, आने वाला चुनाव अगले 5 साल तक मध्य प्रदेश और देश का भविष्य तय करने का चुनाव है। एक ओर परिवारवादी कांग्रेस है, तो दूसरी ओर देश को सुरक्षित करने वाली भाजपा पार्टी।
पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह
अमित शाह ने कहा, आज मैं बंटाधार और कमलनाथ की जोड़ी को कहने आया हूं, जब आप लोग मध्य प्रदेश को छोड़ कर गए थे, तब प्रदेश का बजट 23 हजार करोड़ रुपये था। हमने 18 साल में बजट को 23 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3 लाख 14 हजार करोड़ रुपये किया। साथ ही कहा, इंडिया अलायंस वाले, ये कांग्रेस वाले मध्य प्रदेश का भला नहीं कर सकते। अभी-अभी ये नया लेकर आए हैं-कांग्रेस की पांच गारंटी। मैं मध्य प्रदेश की जनता से कहने आया हूं कि जिनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है, उनकी गारंटी का क्या होगा?
उन्होंने कहा, कांग्रेस, गरीब कल्याण की बात करती है। इन्होंने ‘गरीबी हटाने’ का नारा दिया, गरीबी नहीं हटाई, गरीबों को हटाने का काम किया। जबकि मोदी जी ने देश के 60 करोड़ गरीबों के भले के लिए बीते 9 वर्षों में कई कदम उठाए। साथ ही कहा, कांग्रेस पार्टी ने 70 साल से धारा-370 को बच्चे की तरह गोदी में पाल कर रखा था। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने धारा-370 हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया।
करप्शन नाथ की सरकार चाहिए या विकास करने वाली सरकार
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने चाचोड़ा, मध्य प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आपका एक वोट तय करेगा कि आने वाले 5 साल के लिए मध्य प्रदेश को करप्शन नाथ की सरकार चाहिए या विकास करने वाली भाजपा की सरकार चाहिए। साथ ही कहा, ये कांग्रेस पार्टी परिवारवाद वाली पार्टी है, भ्रष्टाचारियों का टोला है। ये मध्य प्रदेश और देश का भला नहीं कर सकती है। कमलनाथ को नकुल नाथ को मुख्यमंत्री बनाना है, दिग्विजय को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है और सोनिया जी को राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाना है।