लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कांग्रेस(Congress) , बहुजन समाज पार्टी (BSP)और समाजवादी पार्टी (SP)पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि समूचे विपक्ष ने जातिवाद के नाम पर सामाजिक ताने-बाने को तोड़कर राज्य को दंगे की आग में झोंका है। सत्ता स्वार्थ के लिए इन्होंने प्रदेश को माफियाओं को गिरवी रखा है। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि बीजेपी राज में आज कोई माफिया सिर उठाकर नहीं निकल सकता है।
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
लखनऊ में @BJP4UP द्वारा आयोजित 'सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन' में… https://t.co/y29CuoPcN6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 21, 2021
लखनऊ में भाजपा सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए समाज को बांटा है। उसके सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया है। उन लोगों को समाज ने आने वाले समय में इतिहास के गर्त में डालने में भी समाज ने संकोच नहीं किया है।