Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. इस राज्य में कोरोना के मामले कभी जीरो पर नहीं पहुंचेंगे, डाक्टर्स ने कही बड़ी बात

इस राज्य में कोरोना के मामले कभी जीरो पर नहीं पहुंचेंगे, डाक्टर्स ने कही बड़ी बात

By प्रिन्स राज 
Updated Date

कोरोना का कहर: 18 जनवरी से 23 मार्च के बीच दूसरे देशों से लौटे 15 लाख लोगों की निगाह

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में भले ही लगातार सुधार हो रहा है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार निकट भविष्य में यहां इसके खत्म होने की कोई संभावना नहीं है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि लोगों को कोविड-19 के साथ जीना सीखना होगा।

पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी

हालांकि यह कई मेट्रो शहरों के लिए सच हो सकता है जो महामारी की अग्रिम पंक्ति में थे, विशेषज्ञों ने विशेष रूप से दिल्ली के लिए यह टिप्पणी की है। विशेषज्ञों ने कहा कि भले ही एक दिन नए मामले शून्य हो सकते हैं, लेकिन राजधानी में संक्रमितों की संख्या शून्य होने की संभावना नहीं है।

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने पीटीआई को बताया कि दिल्ली के लिए शून्य एक असंभव आंकड़ा है क्योंकि वायरस म्यूटेट हो रहा है और इसके भविष्य की भविष्यवाणी करना मुश्किल है।

 

पढ़ें :- Onion Prices : दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में अब तो प्याज की कीमतें पूछने से निकल रहे हैं आंसू, आम लोगों की थाली से हुई दूर
Advertisement