नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को यहां पर 20 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद दिल्ली के एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गयी है।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
वहीं, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने के साथ ही लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में उनके साथ कोरोना मैनेजमेंट के लिए नोडल अफसर बनाए गए मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को और बढ़ाने व चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर चर्चा होगी। कई जगह यह खबर है कि आज की बैठक में लॉकडाउन को लेकर भी चर्चा हो सकती है लेकिन सरकारी सूत्रों का कहना है कि इसकी संभावना न के बराबर है। मुख्यमंत्री भी कई बार कह चुके हैं कि लॉकडाउन के हक में वह नहीं हैं।