नई दिल्ली। देश में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया जा रहा है। इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। हालांकि, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है। रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन को 31 मई की सुबह 5 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया है।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण अब काफी हद तक कम हो गया है। पिछले 24 घंटें में दिल्ली में कोरोना के 1600 नए मरीज सामने आए हैं।
इस दौरान संक्रमण दर केवल 2.5 फीसदी रहा, जो एक समय 36 फीसदी तक पहुंच गया था। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह केस घटता रहा तो 31 मई के बाद लॉकडाउन में राहत दी जाएगा।