Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद जेल में कोरोना विस्फोट, 30 कैदी मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप, प्रशासन ने दिए ये आदेश

फर्रुखाबाद जेल में कोरोना विस्फोट, 30 कैदी मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप, प्रशासन ने दिए ये आदेश

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। फर्रुखाबाद (Farrukhabad) की फतेहगढ़ स्थित केंद्रीय कारागार में 30 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive)  निकलने से जेल और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिले में अभी तक कुल 53 लोगों की आरटी पीसीआर (RTPCR) से कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) होने की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना ने अब केंद्रीय कारागार में भी दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य टीम ने 100 कैदियों के एंटीजन किट से जांच की तो 30 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive)  आई। नोडल अधिकारी ने बताया कि संक्रमित कैदियों के नमूने आरटी पीसीआर (RTPCR) लैब भेजे गए हैं।

पढ़ें :- Viral Video: मुरादाबाद में झाड़फूंक के बहाने युवती से कर रहा था छेड़छाड़, युवती की मां ने चप्पलों से की पिटाई

जिला प्रशासन में हड़कंप

केंद्रीय कारागार में जो बंदी जांच में कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive)  निकले हैं। उनके संपर्क में आए बंदियों की भी जांच कराई जाएगी। जिला जेल में भी चिकित्सकों की एक टीम ने बंदियों की जांच की और सैंपल को आरटी पीसीआर लैब भेजा गया है। अभी तक आरटी पीसीआर (RTPCR) की कोई भी रिपोर्ट नहीं आई है।

अधिकारी ने क्या बताया?

फर्रुखाबाद (Farrukhabad) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer) अवनींद्र कुमार (Abnindra Kumar) ने बताया कि सेंट्रल जेल में 30 बंदी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। 100 बंदियों की जांच आरटीपीसीआर(RTPCR) के लिए ले भेजी गई है। बंदी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, मास्क लगाएं और खाने से पहले हाथ धोएं, यह दिशा निर्देश बंदियों को दिए गए हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है और बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके बावजूद लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। यह प्रदेश के 74 जिलों तक फैल गया है। इसे लेकर गाइडलाइन जारी की गई है।

पढ़ें :- दुर्गेश सिंह जैसे लोग भोजपुरी इंडस्ट्री को दे रहे धोखा, योगी जी के राज में इन्हें कौन दे रहा है संरक्षण, फिल्म निर्माताओं ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

 

Advertisement