Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. महाराष्ट्र में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, लॉकडाउन को लेकर सरकार का क्या है विचार, जानिए…

महाराष्ट्र में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, लॉकडाउन को लेकर सरकार का क्या है विचार, जानिए…

By शिव मौर्या 
Updated Date

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। इसके चलते सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए नियमों को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं। उन्हें कोरोना से निपटने के लिए अपने स्तर पर सख्त नियम लागू करने के अधिकार भी दिए गए हैं।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। अब राज्य में 12 घंटे का कर्फ्यू लागू करने पर विचार हो रहा है। कर्फ्यू देर रात से नहीं बल्कि शाम 5 बजे से ही लागू होगा और अगले दिन सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इस तरह महाराष्ट्र में 12 घंटे के कर्फ्यू की आशंका है। यही नहीं शादियों में 50 से ज्यादा लोगों के पहुंचने पर एक लाख रुपये तक का फाइन भी लगाने पर विचार हो रहा है।

नागपुर, अमरावती, यवतमाल जैसे जिलों में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। कुछ दिनों में महाराष्ट्र के कई जिलों में तेजी से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को राज्य में कोरोना के 6,281 नए केस सामने आए हैं, जबकि 40 लोगों की मौत हो गई।

बीते 24 घंटे में इन आंकड़ों के सामने आने के बाद से महाराष्ट्र सरकार बेहद सतर्क है। देश में कोरोना का वैक्सिनेशन काफी तेजी से हो रहा है। ये वैक्सिनेशन सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कस का किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ कर्मी और कोरोना काल के दौरान बहुत ज्यादा मेहनत करने वाले सुरक्षाकर्मी प्रमुख रूप से शामिल है।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Advertisement