Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना संक्रमित, रिकवरी रेट 95 प्रतिशत पहुंची

यूपी में तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना संक्रमित, रिकवरी रेट 95 प्रतिशत पहुंची

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन टूटने लगी है। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है। यूपी में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब 3500 से भी नीचे आ गया है। मंगलवार को कोरोना के 3371 नए मामले सामने आए। इसी दौरान कोरोना की संक्रमण दर 1 फीसदी से भी कम यानि 0.94 फीसदी रही।

पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत

यह जानकारी उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, प्रदेश में 3,58,273 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें 3371 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, कोरोना से 10,540 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, अब प्रदेश में कोरोना से ठीक होने की दर 95 प्रतिशत पहुंच चुकी है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

उन्होंने बताया कि अब यूपी में 62,271 एक्टिव केस हैं जो ऑल टाइम हाई (30 अप्रैल को 3,10,783 एक्टिव केस) का सिर्फ 20% है। आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 4,73,62,430 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। अब तक 15,88,161 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

 

Advertisement