Corona JN.1 Variant Update: कोरोना वायरस (Corona Virus) ने एक बार फिर पूरी दुनिया में पैर पसारना शुरू कर दिया है। इसके के ओमिक्रॉन के वैरिएंट JN.1 (Corona JN1 Variant) के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और पिछले एक महीने के आंकड़े बेहद डराने वाले हैं। दुनियाभर में पिछले एक महीने में कोरोना के 8.5 लाख नए केस सामने आए हैं।
पढ़ें :- डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो में रहस्यमयी बीमारी फैलने के बाद जारी हुआ हाई अलर्ट , WHO ने भेजी टीम
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कहा कि पिछले चार हफ्तों में कोरोना के 52% केस बढ़े हैं और इन चार चार हफ्तों में दुनियाभर में कोरोना (Corona Virus) से 3 हजार लोगों ने जान गंवाई है। पिछले 28 दिनों की तुलना में इन चार हफ्तों में मौतें भी 8% बढ़ गई हैं। 17 दिसंबर तक तक 77 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
WHO ने बताया है कि पिछले 28 दिनों में दुनियाभर में 118000 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं, जबकि 1600 मरीज आईसीयू में हैं। पिछले दिनों की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में भी 23% इजाफा हुआ है। ओमिक्रॉन के वैरिएंट JN.1 (Omicron variants JN.1) की वजह से कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। यह काफी संक्रामक है।
स्वास्थ संगठन के मुताबिक, वर्तमान वैक्सीन JN.1 और SARS-CoV-2 के जरिए होने वाली गंभीर बीमारी और मौत से सुरक्षा करने में सक्षम है। वह लगातार JN.1 वैरिएंट पर नजर बनाए हुए है। लोगों को वैक्सीन लगवाने, मास्क पहनने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करने की सलाह दी गयी, जिससे वह कोरोना संक्रमण से बचे रहें।