Cricket news: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अय्यर बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। वहीं, टी20 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जगह मिलने पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ईशान किशन, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन से पहले टी20 में श्रेयस अय्यर को जगह क्यों दी गई?
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
बता दें कि, पांचवे ओवर में सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाजी करने के लिए आए। लेकिन वह चार गेंदों का सामना करने के बाद अगले ही ओवर में तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय के हाथों आउट हो गया। इसी को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में जाने वाले सही टीम संयोजन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है।
Some of the selection calls keeping the upcoming World T20 in mind are worth pondering. Shreyas Iyer in T20 cricket when you have Sanju Samson, Hooda and Ishan Kishan in the team is bizarre. With Virat, Rohit and Rahul definite starters ,need to work on getting right balance.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) July 29, 2022
पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा है कि, ‘आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कुछ चयन विचारणीय हैं। जब संजू सैमसन, दीपक हुड्डा और ईशान किशन आपके पास हैं तो श्रेयस अय्यर का टी20 क्रिकेट में टीम में होना अजीब है। विराट, रोहित और राहुल की निश्चित शुरुआत के बाद सही संतुलन हासिल करने पर काम करने की जरूरत है।‘
इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपनी बैटिंग में सुधार करने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा है, ‘वह 50 ओवर के क्रिकेट में अच्छे हैं। टी20 क्रिकेट में अभी और भी बेहतर खिलाड़ी हैं, जो गो (जाएंगे और रन बनाएंगे) शब्द के साथ आगे बढ़ सकते हैं। श्रेयस को टी20 के लिए अपने कौशल पर कड़ी मेहनत करनी होगी।‘