Cricket News: वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। क्रिकेट आयरलैंड ने तीन टी20 मैचों का शेड्यूल जारी किया है। इस सीरीज की शुरूआत 18 अगस्त से होगी। तीनों टी20 मुकाबले मलाहाइड में खेले जाएंगे। आईसीसी ने शेड्यूल की पुष्टि करते हुए इसे ट्वीट किया है। आईसीसी ने लिखा-कौन मलाहाइड पार्टी के लिए तैयार है। आयरलैंड अगस्त में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा।
पढ़ें :- न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या आखिरी मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? जानिए इसकी वजह
बता दें कि, भारतीय टीम जुलाई और अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह दौरा 12 जुलाई से लेकर 13 अगस्त तक चलेगा। 13 अगस्त को भारत बनाम वेस्टइंडीज आखिरी टी20 मैच के बाद टीम इंडिया आयरलैंड जाएगी।
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान तो किया है, लेकिन टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे के लिए टीम का एलान एक साथ करेगा।
आयरलैंड बनाम भारत टी20 सीरीज का शेड्यूल
18 अगस्त: पहला टी20 (मलाहाइड)
20 अगस्त: दूसरा टी20 (मलाहाइड)
23 अगस्त: तीसरा टी20 (मलाहाइड)