Viral Video: अरब सागर (Arabian Sea) में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से पाकिस्तान के कराची की ओर बढ़ रहा है। यह 15 जून को गुजरात के कच्छ और पाकिस्तान के कराची में तट से टकराएगा। तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) की भयावहता को देखते हुए पाकिस्तान के सिंध प्रांत में निचले इलाकों से 1 लाख लोगों के रेस्क्यू के लिए सेना को तैनात किया गया है।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
New Chandn Nawab of Pakistan reporting on #BiparjoyCyclone #CycloneBiporjoy #BiparjoyAlert #Gujaratcyclone #BiparjoyCyclone #Pakistan pic.twitter.com/6s5hJw6013
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 14, 2023
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रिपोर्टर इसको कवर करने के लिए खुद की जान जोखिम में डाल देता है। अब तूफान की स्थिति के बारे में रिपोर्ट करने वाले एक पाकिस्तानी रिपोर्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल क्लिप में व्यक्ति पानी में डुबकी लगाकर रिपोर्टिंग करता नजर आ रहा है।
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान
इस वीडियो को देख कर कई यूजर्स ने पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति, इसकी नैतिकता और मीडिया के लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने की धारणा के बारे में अपनी चिंताओं को जाहिर किया है। हालांकि, यह पाकिस्तानी रिपोर्टर शायद मीडिया और उसकी नैतिकता से बेखबर अपनी ही धून में रिपोर्ट कर रहा है। यह पहली बार नहीं है। जब इस तरह का किसी रिपोर्टर का वीडियो वायरल हुए है।
बता दें कि ऐसा ही एक वीडियो कुछ साल पहले पाकिस्तान के एक न्यूज रिपोर्टर चांद नवाब (Chand Nawab) का वायरल हुआ था। यह फनी वीडियो (Chand Nawab Video) इतना पसंद किया गया कि बॉलीवुड में चांद नवाब को फिल्माया गया था। इस रोल को नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने निभाया था।