Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Cyclone Sitrang : चक्रवात सितरंग देश में मचा सकता है तबाही, इन राज्यों में 24 अक्टूबर से होगी भारी बारिश

Cyclone Sitrang : चक्रवात सितरंग देश में मचा सकता है तबाही, इन राज्यों में 24 अक्टूबर से होगी भारी बारिश

By संतोष सिंह 
Updated Date

Cyclone Sitrang : मौसम विभाग (Weather Department) ने चक्रवात सितरंग (Cyclone Sitrang) आने का अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक उत्तरी अंडमान सागर (North Andaman Sea) के ऊपर और दक्षिण अंडमान सागर (South Andaman Sea) और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी ( South-East Bay of Bengal)  के आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके 22 अक्टूबर के आसपास पश्चिम-उत्तर पश्चिम (West-North West ) की ओर बढ़ने की संभावना है। यह 23 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर पहुंच सकता है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

इस कम दबाव वाले क्षेत्र के धीरे-धीरे एक चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) के रूप में बदलने की पूर्ण संभावना है। मौसम विभाग (Weather Department) ने कहा कि इसके बाद 25 अक्टूबर को इसके पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने और पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों (West Bengal-Bangladesh Coasts)के पास पहुंचने की संभावना है। राहत की बात यह है कि आईएमडी (IMD) ने अभी तक चक्रवात के कारण भारी बारिश और हवा की गति पर कोई पूर्वानुमान नहीं जारी किया है।

चक्रवात सितरंग

इस चक्रवात का नाम सितरंग (Cyclone Sitrang)  दिया गया है। छह मौसम विज्ञान केंद्र के समूह आरएसएमसी (RAMC) और पांच क्षेत्रीय उष्णकटिबंधीय चक्रवात चेतावनी केंद्रों टीसीडब्ल्यूसी ने मिलकर इस चक्रवात का को यह नाम दिया है। इस पैनल के तहत 13 सदस्य देश आते हैं। साइक्लोन को लेकर यह पैनल एडवाइजरी जारी करता है।

इस प भारत, बांग्लादेश, ईरान, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, श्रीलंका, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और यमन शामिल है। इस चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) का नाम सितरंग (Sitrang) थाईलैंड ने सुझाया  है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

बारिश का पूर्वानुमान

24-25 अक्टूबर को ओडिशा में छिटपुट भारी का पूर्वानुमान लगाया गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल में 24-25 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है। 26 अक्टूबर को भी अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी इसी तरह की बारिश होने की उम्मीद है।

Advertisement