Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Cyclone Sitrang Live: चक्रवात ‘सितरंग’ की तबाही शुरू, बांग्लादेश में सात की मौत, बंगाल में तेज बारिश

Cyclone Sitrang Live: चक्रवात ‘सितरंग’ की तबाही शुरू, बांग्लादेश में सात की मौत, बंगाल में तेज बारिश

By संतोष सिंह 
Updated Date

Cyclone Sitrang Live: चक्रवात सितरंग (Cyclone Sitrang) ने बांग्लादेश (Bangladesh) में तबाही मचानी शुरू कर दी है। अब तक यहां सात लोगों की मौत की सूचना है। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। आपदा मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के प्रवक्ता के हवाले से एएफपी (AFP) ने बताया कि बरगुना, नरैल, सिराजगंज जिलों और भोला के द्वीप जिले में कम से कम सात लोग मारे गए हैं। इस बीच मेघालय में आपदा प्रबंधन अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि सितरंग चक्रवात (Cyclone Sitrang) से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।

पढ़ें :- सिर्फ 6999 रुपये में 50MP कैमरा व 5200mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; आज से पहली सेल शुरू

सितरंग चक्रवात से चार राज्यों में रेड अलर्ट

सितरंग चक्रवात (Cyclone Sitrang) के मद्देनजर असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि 26 अक्तूबर तक हैलाकांडी, करीमगंज, कछार, दीमा हसाओ, पूर्व और पश्चिम कार्बी आंगलोंग, मोरीगांव, नगांव, कामरूप मेट्रो, कामरूप, गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट और शिवसागर जिलों के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

बंगाल में  तबाही मचा सकता है सितरंग

चक्रवात सितरंग (Cyclone Sitrang) के असर के चलते पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई है। इस चक्रवात का असर जिन इलाको में सबसे ज्यादा रहने की आशंका है उसमें दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना शामिल है। इसके अलावा मिदनापुर और मुर्शिदाबाद में तेज बारिश का अनुमान है. इसके अलावा कोलकाता, हावड़ा और हुगली में भी अलर्ट जारी किया गया है। SDRF और NDRF टीमों की तैनाती जगह जगह कर दी गई है।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025: महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को निहारने पहुंच रहे विदेशी सैलानी, भारतीय संस्कृति से हो रहे काफी प्रभावित

100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा

बांग्लादेश (Bangladesh) के क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने बताया कि चक्रवात सितरंग (Cyclone Sitrang) ने सोमवार को रात 9.30 से 11.30 बजे के बीच बांग्लादेश (Bangladesh) के बारिसल के पास तिनकोना द्वीप और सैंडविच के बीच लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवा के साथ बारिश हुई। तेज आंधी में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और सैंकड़ों जगह पेड़ उखड़ गए।

Advertisement