Dantewada Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सली हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यूनिट के थे। इस हमले में गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई। आज पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। यहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दंतेवाड़ा पहुंचेंगे।
पढ़ें :- बीजेपी खुद एक आतंकवादी पार्टी, लिंचिंग व आदिवासियों का बलात्कार करने वालों का समर्थन करते हैं पीएम मोदी : मल्लिकार्जुन खड़गे
बताया जा रहा है कि इस हमले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा की घटना दिल दहला देने वाली है। जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है, इसलिए उन्होंने यह कायरता की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को आईईडी विस्फोट में जवानों की शहादत पर दुख जताया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।’’