नई दिल्ली। कल यानी बीतें बुधवार की शाम भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ परिणय सूत्र में बंध गये। दीपक चाहर ने अपनी शादी की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “जब मैं तुमसे पहली बार मिला तो मुझे लगा कि तुम वही हो और मैं सही था। हमने अपने जीवन के हर पल का एक साथ आनंद लिया है और मैं आपसे वादा करता हूं कि तुम हमेशा इसी तरह खुश रहोगे।
पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test Day 3: तीसरे दिन टीम इंडिया का पलटवार; नीतीश-सुंदर की जोड़ी बनी ऑस्ट्रेलिया का सिरदर्द
मेरे जीवन के सबसे अच्छे पलों में से एक। सभी लोग हमें अपना आशीर्वाद दें।” बता दें कि शादी की तैयारियों की जिम्मेदारी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दी गई हैं। शादी की रश्में बुधवार को सुबह से शुरू हो गईं। 1 जून को शादी होने के बाद 3 जून को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। दीपक चाहर की शादी में करीब 600 लोगों को आमंत्रित किया गया है। मेहमानों की बात की जाए तो जाने-माने क्रिकेटरों के अलावा करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हैं।