Delhi BJP protest : दिल्ली भाजपा ने AAP कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे भाजपा के नेताओं ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा दे। प्रदर्शन के दौरान bjp कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। दिल्ली भाजपा ने रदद हो चुकी शराब बिक्री नीति में भ्रष्टाचार को लेकर AAP पार्टी को चौतरफा घेर रही है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ते और बेरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश करते देखे गए। अन्य लोग तख्तियां लेकर खड़े थे और नारेबाजी कर रहे थे। दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल में नैतिकता हो तो, वह ईडी की चार्जशीट में अपना नाम आने पर इस्तीफा दें।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
भाजपा ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हाल ही में दायर दूसरी चार्जशीट को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है और कहा है कि इससे साबित होता है कि वह भ्रष्टाचार में शामिल थे। दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में पांच व्यक्तियों और सात कंपनियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र स्वीकार कर लिया।
बता दें कि दिल्ली में कथित शराब घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय कल कोर्ट में जो चार्जशीट फाइल की, उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से लेकर तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता का नाम भी आया है।