Delhi: कोरोना संक्रमण (corona infection) का खतरा कम होते ही स्कूल—कॉलेज खोलने की तैयारियां शुरू हो गयीं हैं। दिल्ली (Delhi) में स्कूल (School) खोलने के लिए बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी (expert committee) ने सुझाव दिया कि अब धीरे—धीरे स्कूल खोले जाने चाहिए। इसमें सबसे पहले बड़े बच्चों की पढ़ाई शुरू हो, जिसके बाद प्राइमरी और मीडिल की कक्षाएं शुरू की जाएं।
पढ़ें :- Onion Prices : दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में अब तो प्याज की कीमतें पूछने से निकल रहे हैं आंसू, आम लोगों की थाली से हुई दूर
एक्सपर्ट कमेटी (expert committee) का कहना है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण (corona infection) की रफ्तार थम सी गयी है। लिहाजा, अब धीरे धीरे स्कूल खोले जा सकते हैं। हालांकि इसका अंतिम निर्णय डीडीएमए की बैठक में ही होगा।
बता दें कि, कोरोना संक्रमण (corona infection) के बाद दिल्ली में स्कूल किस तरह खोले जाएं इसको लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया था। इसी एक्सपर्ट कमेटी ने दिल्ली में कोविड के हालात को देखते हुए स्कूल खोलने पर अपनी राय दी है।