नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना से आम और खास हर कोई प्रभावित है। रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोविड संक्रमण के चलते निधन हो गया है। यह जानकारी दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्विटर के माध्यम से शोक जताते हुए दी है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
Our health minister Satyendra Jain lost his father today to COVID. V v sad. Satyendra himself has been working tirelessly round the clock for the people of Delhi.
God bless his soul and my heartfelt condolences to the family.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 2, 2021
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
केजरीवाल ने लिखा कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोविड संक्रमण से निधन हो गया है। बेहद दुख है। सत्येंद्र जैन खुद 24 घंटे दिल्ली के लोगों के लिए बिना थके काम कर रहे हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।
My close friend and colleague in Delhi Govt Satyendr Jain @SatyendarJain has lost his father.
It's a very sad news for all of us in this tough time.May his soul rest in peace. Om shanti.
— Manish Sisodia (@msisodia) May 2, 2021
पढ़ें :- कंजर्वेटिव पार्टी सांसद प्रीति पटेल ने की मांग, कहा- चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम सूची में शामिल करे सरकार
मनीष सिसोदिया ने भी सत्येंद्र जैन के पिता के निधन पर शोक जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।