नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam Cases) में ईडी (ED) की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट (Supplementary Charge Sheet) में अब आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का नाम आने की बात कही जा रही है। इस बात की जानकारी ईडी (ED) की सप्लीमेंट्री चार्जशीट (Supplementary Charge Sheet) में दी गई है कि सिसोदिया के पूर्व सचिव सी अरविंद ने जांच एजेंसी को बताया था कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पर हुई बैठक में राघव चड्ढा मौजूद थे। हालांकि, चार्जशीट में राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को आरोपी नहीं बनाया गया है। आम आदमी पार्टी के सांसद ने इस तरह के आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है और कहा कि कुछ मीडिया संस्थान तथ्यात्मक रूप गलत जानकारी दे रहे हैं।
पढ़ें :- दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल एक बार फिर मुसीबत में; एलजी ने ईडी को केस चलाने की दी अनुमति
इस चार्जशीट के हवाले से कहा जा रहा है कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास पर पंजाब सरकार के एसीएस वित्त, आबकारी आयुक्त वरुण रूजम, एफसीटी और पंजाब आबकारी के अधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें विजय नायर के अलावा राघव चड्ढा भी मौजूद थे।
राघव चड्ढा ने दी ये प्रतिक्रिया
राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के तरफ से दर्ज की गई शिकायत में मुझे अभियुक्त के रूप में नामित किए जाने वाले समाचार लेख/रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। यह मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए एक दुर्भावनापूर्ण प्रचार का हिस्सा लग रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर की गई किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी या संदिग्ध के रूप में नामित नहीं किया गया है। उक्त शिकायतों में मुझ पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है।
आप सांसद ने आगे कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि शिकायत में मेरा नाम किसी बैठक में उपस्थित व्यक्ति के रूप में उल्लेखित है। हालांकि इस तरह के आरोप लगाने का आधार स्पष्ट नहीं है। मैं उक्त बैठक के संबंध में या अन्य किसी भी तरीके से किसी भी कथित अपराध में होने का स्पष्ट रूप से खंडन करता हूं। मैं मीडिया और प्रकाशन गृहों से अनुरोध करता हूं कि वे कोई गलत रिपोर्टिंग न करें और इस मुद्दे को स्पष्ट करें, अन्यथा मैं कानूनी कार्रवाई करने के लिए विवश हो जाऊंगा।