Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चार दिसंबर को एमसीडी चुनाव को लेकर वोटिंग होगी, जबकि सात दिसंबर को चुनाव के नतीजे आयेंगे। एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद वहां पर सियासी पारा और ज्यादा बढ़ेगा। दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 250 वार्डों में चुनाव कराने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसमें 104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें एससी के लिए उन 42 सीटों में से 21 सीटें एससी महिलाओं के लिए होंगी।
पढ़ें :- नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु की जांच की मांग करने वाले को SC ने लगाई फटकार, कहा-हम हर चीज के एक्सपर्ट नहीं
250 वार्ड में होंगे चुनाव
दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने कहा कि 68 विधानसभा क्षेत्र में एमसीडी के 250 वार्ड में चुनाव होंगे। चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 7 नवंबर को जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर है। 16 नवंबर को नामांकन की जांच होगी। 19 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। दिल्ली का सेमीफाइनल कहे जाने वाले एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी। 7 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।
आचार संहिता हुई लागू
बता दें कि, एमसीडी चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद वहां पर आचार संहिता को लागू कर दिया गया है। लाउड स्पीकर पर 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। 68 स्थानों पर नामांकन होंगे। चुनाव में प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा पहले 5.57 लाख थी जिसे बढ़ाकर 8 लाख किया गया है।