Delhi MCD Elections: दिल्ली में निकाय चुनावों की घोषणा आज शाम को होनी थी। चुनावों की घोषणा से पहले ही इसे टाल दिया गया। इसको लेकर राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि केंद्र की तरफ से कुछ आपत्तियां जताईं गईं थीं, जिस पर काम किया जाना है। उनकी तरफ से कहा गया है कि हम एमसीडी चुनाव की तारीख अभी नहीं घोषित किए हैं।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
Can central govt “direct” any EC to delay/cancel any elections? Under which provision? Are these “directions” binding on EC?
Why is EC buckling under pressure?
मोदी जी अब इस देश में चुनाव भी नहीं करायेंगे? https://t.co/nVhpmrq1rG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 9, 2022
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
हम इसके लिए कुछ और दिन लेंगे। हालांकि हम चुनाव 18 मई से पहले करा लेंगे। बता दें कि, आज शाम पांच बजे तीनों नगर निगम चुनावों का ऐलान होना था। हालांकि, अब चुनाव आयोग ने आज तारीखों की घोषणा नहीं की है।
इसको लेकर दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि, क्या केंद्र सरकार किसी चुनाव को टालने या रद्द करने के लिए किसी चुनाव आयोग को “निर्देश” दे सकती है? किस प्रावधान के तहत? क्या ये “दिशानिर्देश” चुनाव आयोग पर बाध्यकारी हैं? चुनाव आयोग दबाव में क्यों झुक रहा है? मोदी जी अब इस देश में चुनाव भी नहीं करायेंगे?