Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) लगातार बढ़ता जा रहा है, यहां पर रविवार शाम चार बजे पीएम 10 का स्तर 475 और पीएम 2.5 का स्तर 390 पर रहा। जोकि हवा में प्रदूषण का स्तर (Pollution Level) सामान्य से लगभग पांच गुना ज्यादा है। प्रदूषण का यह स्तर स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।
पढ़ें :- Pakistan lockdown Due to Air Pollution : लाहौर और मुल्तान में हवा बनी ‘मौत’ AQI 2000 पार, स्वास्थ्य आपातकाल घोषित
बता दें कि बारिश कम होने के चलते दिल्ली में अक्टूबर में प्रदूषण सामान्य से ज्यादा रहा है। इसके अलावा हवा की रफ्तार धीमी और उत्तरी पश्चिमी दिशा से आने वाली हवा के चलते यहां की हवा दमघोंटू हो गई। पिछले तीन दिन में एक्यूआई 400 के ऊपर रहा है। वायु प्रदूषण केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 454 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को अत्यधिक गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।
इससे पहले शनिवार को यह सूचकांक 415 था, यानी चौबीस घंटे के अंदरी इसमें 39 अंकों की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली के आसमान पर स्मोग की एक मोटी चादर छाई हुई है, जिसके चलते दृश्यता स्तर प्रभावित हुआ है।