Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi Rain: दीपावली से पहले दिल्ली-NCR में राहत वाली बारिश, वायु प्रदूषण कम होने की उम्मीद

Delhi Rain: दीपावली से पहले दिल्ली-NCR में राहत वाली बारिश, वायु प्रदूषण कम होने की उम्मीद

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Rain: पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) से हाहाकार मचा हुआ था, खुले में सांस लेना तक खतरनाक हो गया था। इसी बीच दीपावली से ठीक पहले बदले मौसम ने प्रदूषण से राहत के संकेत दिए हैं। दिल्ली-एनसीआर, नोएडा से लेकर गाजियाबाद और फरीदाबाद तक मौसम में अचानक बदलाव हुआ है और कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है। जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

पढ़ें :- Air Polution : दिल्ली की हवा में फिर घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचा

बता दें कि बीते कुछ दिनों से प्रदूषण से राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर और यूपी के नोएडा व गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता (Air Quality) की ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं, वायु प्रदूषण की इतनी गंभीर स्थिति है कि प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए आर्टिफिशियल बारिश (Artificial rain) यानी ‘कृत्रिम बारिश’ पर विचार किया जा रहा था। हालांकि, दीपावली से ठीक पहले हुई बारिश ने काफी राहत पहुंचायी है। गुरुवार-शुक्रवार रात से ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के इलाकों में भी हल्की बारिश हुई है और इसकी वजह से न केवल मौसम साफ हो गया है, बल्कि सुबह-सुबह ठंड भी बढ़ गई है।

Advertisement