Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली स्टेट हज कमेटी कौसर जहां होगी नई चेयरमैन, आप को बड़ा झटका

दिल्ली स्टेट हज कमेटी कौसर जहां होगी नई चेयरमैन, आप को बड़ा झटका

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेट हज कमेटी (Delhi State Haj Committee ) को गुरुवार को नया चेयरमैन मिल गया है। कौसर जहां (Kausar Jahan) के नाम पर दिल्ली हज कमेटी (Delhi State Haj Committee )  के चयरमैन की मुहर लग गई है। कौसर जहां (Kausar Jahan)  का ताल्लुक भारतीय जनता पार्टी (BJP) से है। ऐसे में उनका चुना जाना दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

दिल्ली स्टेट हज कमेटी (Delhi State Haj Committee) के चेयरमैन के लिए हुए चुनाव में गौतम गम्भीर (Gautam Gambhir) और मोहम्मद साद ने कौसर जहां को वोट दिया था। दिल्ली के इतिहास में यह दूसरी बार है कि स्टेट हज कमेटी (State Haj Committee) की चेयरमैन कोई महिला बनी है। कौसर से पहले ताजदार बाबर (Tajdar Babar) दिल्ली स्टेट हज कमेटी (Delhi State Haj Committee) की चेयरमैन रह चुकी हैं।

 

 

पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद
Advertisement