Delhi Weather Good News: दिल्ली समेत उत्तर भारत में घने कोहरे के चलते रेल, सड़क और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं और बीते चार दिन से चल रही शीतलहर (Cold Wave) ने ठिठुरन बढ़ी है। इसी बीच आज रविवार सुबह फिर घना कोहरा छाए रहने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग (Meteorological Department) की तरफ से येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। हालांकि, सोमवार से अगले कुछ दिनों तक हल्का या मध्यम श्रेणी का कोहरा (Fog) रह सकता है। जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
पढ़ें :- Rain Update : दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटों में होगी बारिश,अब बढ़ सकती है ठिठुरन
दरअसल, उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही शीतलहर (Cold Wave) ने दिल्ली में ठंडक बढ़ा दी है। शनिवार को थोड़ा कम कोहरा (Fog) रहा और सुबह सफदरजंग में दृश्यता 600 मीटर, जबकि पालम में 500 मीटर दर्ज की गई। कोहरे की वजह से दिल्ली में फ्लाइट्स और ट्रेन देरी से चल रहीं है या फिर कैंसिल कर दी गईं हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के चलते तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेन दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर दो से लेकर छह घंटे तक की देरी से पहुंचीं, जबकि कोहरे के चलते 50 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी।
इसी बीच दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution in Delhi) तेजी से बढ़ने लगा है। शनिवार को एक्यूआई 400 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। अगर एक अंक और बढ़ा तो यह गंभीर श्रेणी में चला जाएगा। गुरुवार को एक्यूआई 358 था, जबकि शुक्रवार को 382 और शनिवार को 400 तक पहुंच गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली में अगले तीन दिन सुधार की संभावना नहीं है। दो जनवरी तक प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में ही रहेगा।