नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर कम होते ही लोगों की लापरवाही भी शुरू हो गयी। लोग कोविड नियमों की अनदेखी कर बाजारों में पहुंच रहे हैं, जिसके कारण भारी भीड़ के साथ ही कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं, इसको देखते हुए दिल्ली के दो और बाजारों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
दिल्ली का गफ्फार बाजार और नाईवाला बाजार शुक्रवार रात 10.00 बजे से 11 जुलाई रात 10.00 बजे तक बंद रहेगा। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले बाजार पर स्थानीय प्रशासन की कड़ी निगाहें हैं। लक्ष्मी नगर बाजार को बंद करने के बाद अब लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट को भी बंद करने का आदेश दे दिया गया है।
अगले आदेश तक लाजपत नगर बाजार बंद कर दिया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की तरफ से जिन बाजारों में कोविड दिशा-निर्देश का उल्लंघन हो रहा है उसे बंद कराने को कहा गया है। इस दिशा-निर्देश के बाद उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की तरफ से निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण में लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होते देखा गया।