Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Deomani Dwivedi jeevan parichay : देवमणि ने चुनाव से ठीक पहले लिया वीआरएस और बीजेपी के टिकट पर बने विधायक

Deomani Dwivedi jeevan parichay : देवमणि ने चुनाव से ठीक पहले लिया वीआरएस और बीजेपी के टिकट पर बने विधायक

By संतोष सिंह 
Updated Date

Deomani Dwivedi jeevan parichay : यूपी (UP) के सुल्तानपुर जिले में लम्भुआ विधानसभा सीट (Lambhua Assembly Seat) पर 17 वीं विधानसभा  चुनाव (17th Assembly Elections) में मुकाबला भाजपा (BJP) और बसपा (BSP) के बीच था। भाजपा प्रत्याशी देवमणि द्विवेदी (Deomani Dwivedi ) को 78,627 मत मिले थे। जबकि दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के प्रत्याशी विनोद सिंह (Vinod Singh) को 65724 वोट मिले थे।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

शिक्षा और जीवन शैली

लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र (Lambhua Assembly Seat) से मौजूदा विधायक देवमणि द्विवेदी (Deomani Dwivedi )  का जन्म 16 सितंबर 1964 को हुआ था। उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है। चुनाव लड़ने के समय दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उनकी कुल संपत्ति एक करोड़ से अधिक थी। उनके ऊपर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज़ नहीं था। वह नई दिल्ली रेलवे में क्लास वन अफसर थे। चुनाव से ठीक पहले उन्होंने वीआरएस (VRS) ले लिया और भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए। विधायक देवमणि द्विवेदी (Deomani Dwivedi )अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। विधायक देवमणि द्विवेदी (Lambhua Assembly Seat) को गाना गाने का शौक है। अक्सर ये किसी न किसी कार्यक्रम में माइक लेकर भजन आदि गाते हुए मिल जाते हैं।

ये है पूरा सफरनामा
नाम –देवमणि द्विवेदी
निर्वाचन क्षेत्र – 190, लम्भुआ विधानसभा सीट
जिला – सुल्तानपुर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- पारसनाथ
जन्‍म तिथि- 07 मई, 1964
जन्‍म स्थान- सुल्तानपुर
धर्म- हिन्दू
जाति- ब्राह्मण
शिक्षा- स्नातकोत्तर, जेआरएफ/एसआरएफ
विवाह तिथि- 04 मई, 1986
पत्‍नी का नाम- रेखा
सन्तान- एक पुत्र, दो पुत्रियाँ
मुख्यावास- ग्राम व पोस्ट-सूर्यभान पट्टी, लम्भुआ, जनपद- सुल्तानपुर

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Advertisement