Dharmendra Video: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मैंने पूछा चांद से देखा हैं कहीं…’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे।
पढ़ें :- बॉलीवुड के ही मैन पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, दिल्ली कोर्ट ने भेजा समन
धर्मेन्द्र सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फिल्मी गाने के साथ खुद भी गाते नजर आ रहे हैं।
धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र फिल्म ‘अब्दुल्ला’ का गाना ‘मैंने पूछा चांद से देखा हैं कहीं…’ गाते हुए नजर आ रहे हैं।
धर्मेंद्र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, ‘दोस्तों, खुद को खुश रखने के लिए और आप सभी का मनोरंजन करने के लिए। सुखी स्वस्थ जीवन जीने का यही जीवंत तरीका है। धर्मेंद्र के इस वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।