नई दिल्ली: अक्सर अपने काम और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिंक बिकिनी पहने हुए एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस पूल में नजर आ रही हैं. यही नहीं, उन्हें धूप का आनंद लेते हुए भी देखा जा सकता है. वहीं, अब फैंस उनकी इस तस्वीर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
पढ़ें :- पद्म भूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
पढ़ें :- Fateh Trailer Out : सोनू सूद फतेह हासिल करने के लिए तैयार, बोले- किरदार ईमानदार रखना, तो जनाजा शानदार निकलेगा...
बता दें कि दिशा पाटनी का ये अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में दिशा के फैंस लगातार उनकी तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें खूबसूरत बता रहा है तो किसी ने उन्हें ‘नेचुरल ब्यूटी’ बताया. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब दिशा की बिकिनी में इस तरह से तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हों. इससे पहले भी एक्ट्रेस का बिकिनी अवतार देखा जा चुका है.
पढ़ें :- जल्द स्क्रीन पर पहली बार एक साथ नजर आएंगे सलमान खान और रितिक रौशन
मालूम हो, दिशा पाटनी की गिनती उन अभिनेत्रियों में होती है, जोकि अपने काम के साथ-साथ फैशन सेंस को भी मेंटेन रखना अच्छे से जानती हैं. यही कारण है कि आए दिन दिशा की कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही होती है. दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के बीच अपनी नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.