Diwali 2022 :सनातन धर्म में तीज त्योहारों की श्रंखला में दिवाली एक प्रमुख त्योहार है। कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस वर्ष 24 अक्टूबर, सोमवार को दिवाली मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 53 मिनट से रात 8 बजकर 16 मिनट तक है।
पढ़ें :- Aghan Month 2024 Vrat Tyohar : मार्गशीर्ष मास में नदी स्नान के साथ-साथ दान-पुण्य का विशेष महत्व,जानें मार्गशीर्ष माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहार की लिस्ट
धन की देवी लक्ष्मी का वास होता है
भारतीय त्योहारों का भोजन के साथ घनिष्ठ संबंध है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माना जाता है कि दिवाली के दिन सूरन खाने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है, क्योंकि इस कंद के भीतर खुद धन की देवी लक्ष्मी का वास होता है। उत्तर प्रदेश में दिवाली तब तक पूरी नहीं होती है जब तक शाम के वक्त दिवाली पूजा के बाद घर में सूरन की सब्जी न बने।
धन के भंडारण और बढ़ती हुई समृद्धि से जोड़ा जाता है
दिवाली के दिन सूरन खाने के पीछे एक किंवदंती है। सूरन आलू की तरह भूमि के अंदर उगती है, ये एक ऐसी सब्जी है जिसकी जड़ों की कटाई के बाद भी उसी जड़ से फिर से सुरन उग आता है। सूरन की इस सब्जी के गुण को दिवाली के दौरान धन के भंडारण और बढ़ती हुई समृद्धि से जोड़ा जाता है। दीपावली के त्योहार पर सूरन की डिमांड काफी बढ़ जाती है।