Dr. Anita Lodhi Rajput jeevan parichay : यूपी (UP) के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr District) के निर्वाचन क्षेत्र – 68,डिबाई विधानसभा सीट (Constituency – 68, Dibai Assembly seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर डॉ. अनीता लोधी राजपूत (Dr. Anita Lodhi Rajput) पहली बार विधायक चुनी गई हैं। डॉ. अनीता लोधी राजपूत (Dr. Anita Lodhi Rajput) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी हरीश कुमार (Harish Kumar) को 653,030 वोटों के अंतर से हराया था।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
डिबाई विधानसभा क्षेत्र (Dibai Assembly seat) का भी एक अपना इतिहास है। डॉ. अनीता लोधी राजपूत (Dr. Anita Lodhi Rajput) 27 वर्ष बाद पहली महिला विधायक निर्वाचित हुई हैं। उनसे पूर्व वर्ष 1985 में कांग्रेस (Congress) से हितेश कुमारी (Hitesh Kumari) यहां से विधायक बन थी और मंत्री पद पर आसीन रह चुकी थी।
शिक्षा और जीवन शैली
डॉ. अनीता लोधी राजपूत (Dr. Anita Lodhi Rajput) का जन्म बुलंदशहर जिले (Bulandshahr District) के अतरौली (Atrauli) क्षेत्र में हुआ था। वर्तमान में उनका निवास स्थान गाजियाबाद (Ghaziabad) है। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अतरौली से ही प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने वर्ष 1999 में जी.वी पन्त यूनिवर्सिटी पंतनगर, उत्तर प्रदेश (G.V. Pant University Pantnagar, Uttar Pradesh) से एग्रीकल्चर में पीएचडी (PhD in Agriculture) तक शिक्षा प्राप्त की है।
ये है पूरा सफरनामा
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
नाम- डॉ. अनीता लोधी राजपूत
निर्वाचन क्षेत्र – 68, डिबाई विधानसभा सीट, बुलन्दशहर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- डॉ. खडग सिंह
जन्म तिथि- 02 मार्च, 1971
जन्म स्थान- अतरौली
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (लोधी राजपूत)
शिक्षा- स्नातकोत्तर, पी0एच0डी0
विवाह तिथि- 06 फरवरी, 1999
पति का नाम- नवाब सिंह राजपूत
सन्तान- एक पुत्री
व्यवसाय- इंजीनियरिंग
मुख्यावास-ग्राम- शहदवां, पोस्ट- धर्मपुर, तहसील- डिबाई जिला- बुलन्दशहर
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित