Dr. Jamuna Prasad Saroj jeevan Parichay : आजादी के बाद से उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले (Prayagraj District) की सोरांव विधानसभा सीट (Soraon Assembly Seat) का नाम अब तक चार बार बदल चुका है। 17वीं विधानसभा चुनाव (17th Assembly Election) में इस सीट पर अपना दल (एस) के प्रत्याशी डॉ. जमुना प्रसाद सरोज (Dr. Jamuna Prasad Saroj) का कब्जा है। सोरांव से अपना दल (एस) के प्रत्याशी को कुल 77814 वोट प्राप्त हुए थे। डॉ. जमुना प्रसाद सरोज (Dr. Jamuna Prasad Saroj ) ने बसपा की गीता देवी को हराकर जीत हासिल की।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
शिक्षा और जीवन शैली
डॉ. जमुना प्रसाद सरोज (Dr. Jamuna Prasad Saroj) की शिक्षा पोस्ट ग्रेजुएशन तक शिक्षा हासिल की है। उन्होंने छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर (Chhatrapati Shahuji Maharaj University Kanpur) से डबल एम.ए की है । इसके साथ ही उन्होंने पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर (Purvanchal University Jaunpur) से बी.एड की शिक्षा भी प्राप्त की है। डॉ. जमुना प्रसाद सरोज (Dr. Jamuna Prasad Saroj) अपना दल पार्टी के माध्यम से राष्ट्रीय सचिव पद पर भी कार्य कर चुके हैं। उन्होंने अपना दल पार्टी के जरिए ही राजनीति में प्रवेश किया। वह मुरादाबाद मंडल के प्रभारी पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।
ये है पूरा सफरनामा
नाम- डॉ. जमुना प्रसाद सरोज
निर्वाचन क्षेत्र – 255, सोरांव विधानसभा सीट
जिला – प्रयागराज
दल – अपना दल (सोनेलाल)
पिता का नाम- श्रीराम
जन्म तिथि –15 जुलाई, 1967
जन्म स्थान- प्रयागराज (इलाहाबाद)
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (पासी)
शिक्षा- स्नातकोत्तर, पीएचडी
विवाह तिथि- 18 मई, 1986
पत्नी का नाम- रीता प्रसाद
सन्तान- तीन पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय- अध्यापन
मुख्यावास: 92 महेबा पूरब पट्टी, पोस्ट-एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट, जनपद- प्रयागराज
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित