Dr. Leena Tiwari jeevan parichay : यूपी के जौनपुर जिले (Jaunpur District) की 370 – मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र (370 – Mariyahu Assembly Seat) से 2017 में अपना दल (सोनेलाल) Apna Dal (Sonelal) ने जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में अपना दल (सोनेलाल) Apna Dal (Sonelal) की प्रत्याशी लीना तिवारी (Leena Tiwari ) ने सपा की प्रत्याशी श्रद्धा यादव (Shraddha Yadav) को 11,350 वोटों से शिकस्त देकर पहली बार विधायक निर्वाचित हुईं।
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
परिवार की राजनीतिक विरासत को संभाल रही हैं लीना तिवारी
अपना दल एस Apna Dal (Sonelal) की नेता लीना तिवारी 2017 में पहली बार मड़ियाहूं विधानसभा सीट (Mariyahu Assembly Seat)जो सपा बसपा का गढ़ कही जाती थी। इस सीट पर कद्दावर नेता श्रद्दा यादव को हराया था। राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली लीना के श्वसुर राजकिशोर तिवारी प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेता थे। वह मड़ियाहू सीट से विधायक भी थे। अब परिवार की राजनीतिक विरासत लीना संभाल रही हैं।
ये है पूरा सफरनामा
नाम –डॉ. लीना तिवारी
निर्वाचन क्षेत्र – 370, मडियाहूं ,जौनपुर
दल – अपना दल (सोनेलाल)
पिता का नाम- जगदीश तिवारी
जन्म तिथि- 04 जून, 1972
जन्म स्थान- बालासेर, उड़ीसा
धर्म- हिन्दू
जाति- ब्राह्मण
शिक्षा- स्नातकोत्तर, बीएड
विवाह तिथि- 20 मई, 1989
पति का नाम- अपूर्व तिवारी
सन्तान- दो पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय- अध्यापन
मुख्यावास- खैरूद्दीनगंज,मडि़याहॅु , जनपद-जौनपुर
पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्या प्रथम बार निर्वाचित