Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Dr. RK Verma jeevan parichay : डॉ. आरके वर्मा अपना दल (सोनेलाल) के टिकट पर दूसरी बार चुने गए विधायक

Dr. RK Verma jeevan parichay : डॉ. आरके वर्मा अपना दल (सोनेलाल) के टिकट पर दूसरी बार चुने गए विधायक

By संतोष सिंह 
Updated Date

Dr. RK Verma jeevan parichay

Dr. RK Verma jeevan parichay : यूपी (UP) के प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh District) में निर्वाचन क्षेत्र – 247, बिश्‍वनाथगंज सीट (Constituency – 247, Biswanathganj seat) से अपना दल (सोनेलाल) Apna Dal (Sonelal) के टिकट पर लगातार दूसरी बार डॉ. आरके वर्मा (Dr. RK Verma ) विधायक निर्वाचित हुए हैं। डॉ. आर.के. वर्मा प्रतापगढ़ में गांव सराय देवराय (Sarai Devrai) पोस्ट कटरा गुलाब सिंह (Katra Gulab Singh) के रहने वाले हैं।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

ये है पूरा सफरनामा

नाम – डॉ. आरके वर्मा
निर्वाचन क्षेत्र – 247, बिश्‍वनाथगंज सीट प्रतापगढ़
दल – अपना दल (सोनेलाल)
पिता का नाम – जगन्‍नाथ वर्मा
जन्‍म तिथि – 29 नवम्बर, 1974
जन्‍म स्थान – सरायदेवराय, मान्धाता, प्रतापगढ़
धर्म – हिन्दू
जाति – पिछड़ी जाति (कुर्मी क्षत्रिय)
शिक्षा – स्नातकोत्तर, बीएएमएस
विवाह तिथि – 22 जून, 1998
पत्‍नी का नाम – स्व. अनीशा वर्मा
व्‍यवसाय – चिकित्सा, अध्यापन
मुख्यावास: ग्राम-सरायदेवराम, पोस्ट-कतरागुलाबसिंह मान्धाता, जनपद-प्रतापगढ़।

राजनीतिक योगदान
2014-2017 सोलहवीं विधान सभा (उपचुनाव) के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
मार्च 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

विश्वनाथगंज विधायक जल्द साइकिल पर हो सकते हैं सवार

पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

विश्वनाथगंज विधायक ने बताया कि बीते 19 अक्टूबर को यूपी विधानसभा में ही उन्होंने सपा विधानमंडल दल के कार्यालय में अन्य लोगों के साथ लाल टोपी पहनी थी। यही नहीं, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के चुनाव में भी उन्होंने सपा प्रत्याशी को अपना वोट देने की बात स्वीकारी। हालांकि विधायक ने कहा कि अभी उन्होंने सपा ज्वाइन नहीं की है, लेकिन जब ज्वाइन करेंगे तो सबको बताएंगे।

Advertisement