Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. DRUGS CASE: Ejaz Khan को कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, फिर की जनमत याचिका खारिज

DRUGS CASE: Ejaz Khan को कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, फिर की जनमत याचिका खारिज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: ड्रग्स केस में एक के बाद कई सेलेब्स की गिरफ्तारी हुई थी उसी में से एक थे बिग बॉस से फेमस से हुए एजाज खान (Ajaz Khan)। दरअसल,  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स केस में 31 मार्च को गिरफ्तार किया था।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

वहीं अब एजाज खान (Ajaz Khan) को कोर्ट ने तगड़ा झटका देते हुई जमानती याचिका खारिज कर दी है। आपको बताते चलें एक न्यूज़ के अनुसार जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा है कि “एजाज की बेल को आज एनडीपीएस कोर्ट ने फिर एक बार रद्द कर दिया है।


उनके खिलाफ जो आरोप लगे हैं वो बेहद गंभीर हैं। खान को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8सी, 27ए, 28, 29 और 32 के तहत गिरफ्तार किया गया था और अब वह चार महीने से अधिक समय से जेल में हैं।”

Advertisement