Durga Puja: मंगलवार को पूरे देश में दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिली. इस उत्सव पर सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स का भी जश्न देखने को मिला. रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) से लेकर तनुश्री दत्त और इशिता दत्ता ने सिंदूर खेला.
पढ़ें :- Rani Mukherjee Birthday Special: इस वजह से खत्म हुई थी Rani Mukherjee और Govinda की प्रेम कहानी
दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर रानी मुखर्जी ने जमकर इसका जश्न मनाया. इस दौरान वे बंगाली गैट्अप में सिंदूर खेलती नजर आईं. रानी ने इस दौरान मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आई. उन्होंने विजयदशमी पर डांस कर इसका जश्न मनाया.
इस इवेंट में रानी के अलावा एक्ट्रेस तनुश्री दत्त और उनकी बहन इशिता दत्ता पति वत्सल सेठ के साथ नजर आईं. इस दौरान दोनों बहनों ने मिलकर खूब सिंदूर खेला और विजयदशमी का जश्न मनाया.
इस दौरान इशिता दत्ता पति वत्सल सेठ को सिंदूर लगाती नजर आ रही हैं, वहीं, उनके साथ ही राखी सावंत की फ्रेंड राजश्री भी दिखाई दे रही हैं. इस दुर्गा पूजा में द कपिल शर्मा शो एक्टर सुमोना चक्रवर्ती भी शामिल होने पहुंची.
इस दौरान एक्ट्रेस रेड एंड व्हाइट बंगाली साड़ी में नजर आईं. जिसके साथ उन्होंने माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी लगाई और बंधे बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
इस जश्न में सुमोना चक्रवर्ती ने कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू और बाकी दोस्तों संग सिंदूर खेलती भी नजर आईं. टीवी की अनुपमा ने भी विजयदशमी पर खूब सिंदूर खेला और मां दुर्गा के दर्शन किए. इस दौरान एक्ट्रेस एक दम बंगाली अवतार में नजर आईं.