Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Earthquake : तजाकिस्तान में 6.8 तीव्रता से आया भूकंप, 18 मिनट के अंदर अफगानिस्तान में दो बार कांपी धरती

Earthquake : तजाकिस्तान में 6.8 तीव्रता से आया भूकंप, 18 मिनट के अंदर अफगानिस्तान में दो बार कांपी धरती

By संतोष सिंह 
Updated Date

Earthquake : ताजिकिस्तान (Tajikistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) में गुरुवार सुबह भूकंप (Earthquake)  के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप (Earthquake) का केंद्र अफगानिस्तान (Afghanistan)  के फैजाबाद से 265 किमी दूर ताजिकिस्तान (Tajikistan) में था। यहां 18 मिनट के अंदर दो बार धरती कांपी। पहली बार इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई, जबकि दूसरी बार भूकंप (Earthquake) की तीव्रता पांच के ऊपर मापी गई।

पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास

भूकंप (Earthquake)  सुबह छह बजकर सात मिनट और छह बजकर 25 मिनट पर आया। पहले झटके का केंद्र जमीन से 113 किलोमीटर और दूसरे का 150 किलोमीटर गहराई में था। इसके अलावा ताजिकिस्तान (Tajikistan)  में मुर्गोब से 67 किमी पश्चिम में भी 6.8 तीव्रता का भूकंप (Earthquake)  आया।

Advertisement