Earthquake : ताजिकिस्तान (Tajikistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) में गुरुवार सुबह भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप (Earthquake) का केंद्र अफगानिस्तान (Afghanistan) के फैजाबाद से 265 किमी दूर ताजिकिस्तान (Tajikistan) में था। यहां 18 मिनट के अंदर दो बार धरती कांपी। पहली बार इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई, जबकि दूसरी बार भूकंप (Earthquake) की तीव्रता पांच के ऊपर मापी गई।
पढ़ें :- Hindenburg Research Shuts Down: अडानी को अरबों की चपत लगाने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने की शट डाउन की घोषणा, मकसद हुआ पूरा!
भूकंप (Earthquake) सुबह छह बजकर सात मिनट और छह बजकर 25 मिनट पर आया। पहले झटके का केंद्र जमीन से 113 किलोमीटर और दूसरे का 150 किलोमीटर गहराई में था। इसके अलावा ताजिकिस्तान (Tajikistan) में मुर्गोब से 67 किमी पश्चिम में भी 6.8 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया।