Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान (Afghanistan) की धरती एक बाद फिर कांपी है, यहां पर भूकंप (Earthquake) के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अफगानिस्तान (Afghanistan) के हेरात (Herat) में 6.3 तीव्रता का भूकंप मापा गया है। इससे पहले बीते हफ्ते भी हेरात प्रांत में 6.3 की तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 2500 लोगों की मौत हो गई थी।
पढ़ें :- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा आत्मघाती हमला, आठ की मौत, पुलिस चौकी को बनाया निशाना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान (Afghanistan) के हेरात (Herat) में महसूस किए गए भूकंप के झटकों का केंद्र 6.3 किलोमीटर की गहराई में था। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ताजा भूकंप का केंद्र (Epicenter of Earthquake) हेरात से 30 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था, जो ईरानी सीमा के करीब अफगानिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा शहर है।