Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Ecuador Presidential Election : चुनावी रैली में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की सरेआम गोली मारकर हत्या, बम भी फेंका गया

Ecuador Presidential Election : चुनावी रैली में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की सरेआम गोली मारकर हत्या, बम भी फेंका गया

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार (Ecuador  Presidential Candidate) फर्नांडो विलाविसेंशियो (Fernando Villavicencio) की बुधवार शाम को राजधानी क्विटो शहर (Capital City Quito) में एक रैली में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद से ही पूरे इक्वाडोर में डर का माहौल है।

पढ़ें :- Aap Protest : आज AAP नेताओं के साथ BJP दफ्तर जाएंगे केजरीवाल , भाजपा मुख्यालय के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

बता दें कि 59 वर्षीय पत्रकार फर्नांडो विलाविसेंशियो (Fernando Villavicencio)  20 अगस्त को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के आठ उम्मीदवारों में से एक थे। चुनाव में 10 दिन का समय बचा है। इसी के मद्देनजर क्विटो में एक राजनीतिक रैली आयोजित की गई थी। इसी दौरान बंदूकधारियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

डिप्टी कमांडर जनरल मैनुअल इनिग्वेज ने बताया कि हमलावरों ने कई गोलियां मारीं

डिप्टी कमांडर जनरल मैनुअल इनिग्वेज (Deputy Commander General Manuel Inigweg) ने बताया कि क्विटो के एक हाईस्कूल में आयोजित रैली से जब विलाविसेंशियो बाहर निकल रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर गोलीबारी कर दी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की। इसके अलावा, हमले में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ।

हत्यारों को नहीं बख्शा जाएगा

अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारियों ने इस दौरान एक बम (ग्रेनेड) भी विलाविसेंशियो के लोगों की ओर फेंका। हालांकि, बम फटा नहीं। इक्वोडर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने कहा कि किसी भी सूरत में हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा।

भ्रष्टाचार से निपटने के लिए निकाली थी रैली

पढ़ें :- Shiromani Akali Dal manifesto : PAK से करतारपुर साहिब को पंजाब लाने की मांग, जानें शिरोमणि अकाली दल  घोषणापत्र के वादे

बता दें कि इक्वाडोर में नशीले पदार्थों की तस्करी नियंत्रण से बाहर हो रही है। पिछले महीने, संगठित अपराध से जुड़ी कई हत्याओं के बाद इक्वाडोर के राष्ट्रपति लासो ने तीन प्रांतों में आपातकाल और रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की थी। सुरक्षा के साथ-साथ विलाविसेंशियो की रैली भ्रष्टाचार से निपटने पर केंद्रित थी। उन्होंने एक पत्रकार के रूप में इस मुद्दे को उठाया था। इसके अलावा पर्यावरण विनाश को कम करने पर भी उनका पूरा ध्यान केंद्रित था।

Advertisement