नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को अप्रैल और मई सत्र की जेईई मेन की परीक्षाओं की घोषणा कर दी है। केंद्रीय शिक्षामंत्री ने ऐलान किया कि जेईई मेन के तीसरे चरण (अप्रैल) की परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई तक और चौथे चरण (मई) की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होगी। अगर किसी परीक्षार्थी ने पहले इन चरणों के लिए आवेदन नहीं किया तो उसे भी एप्लाई करने का मौका दिया जाएगा।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
ऐसे परीक्षार्थी पहले चरण के लिए 6 जुलाई से 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि चौथे चरण की परीक्षा में बैठने के लिए 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच एप्लाई किया जा सकता है।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने इस साल जेईई मेन चार चरणों में आयोजित करने की घोषणा की थी। जिसमें दो चरण फरवरी और मार्च में संपन्न हो चुके हैं, जबकि तीसरा और चौथा चरण अप्रैल व मई में होना था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी। कोरोना के ही कारण जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था। इसका आयोजन 3 जुलाई को होना था। जेईई मेन के साथ-साथ नीट के उम्मीदवारों को भी परीक्षा तिथि के ऐलान का इंतजार है। हालांकि इस पर अभी कोई अपडेट नहीं है।