Election Results 2023: विधानसभा चुनावों के बाद आज वोटों की गिनती शुरू हो गयी है। मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो गयी है। यहां पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। शुरूआती रूझान में यहां पर कांग्रेस कई सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा अभी पीछे चल रही है। वहीं, मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं। हालांकि, अभी ये शुरूआती रूझान है कुछ देर बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि मध्य प्रदेश में कौन सत्ता में आयेंगे।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
बता दें कि, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज किसकी सरकार बनेगी ये स्पष्ट हो जाएगा। सभी पार्टिंयों की तरफ से अपने अपने दावे किए जा रहे हैं लेकिन दोपहर बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कहां पर किसकी सरकार बन रही है।
वहीं, वोटों की गिनती से पहले मध्य प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा ने अपनी जीत का दावा किया है। उनका दावा है कि इस बार भाजपा 125 से 150 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। हालांकि, कांग्रेस के नेता कमलनाथ की तरफ से अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं।
बता दें कि, सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो गयी है। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होगी। वहीं, मतगणना शुरू होने से पहले नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस समर्थक इक्ट्ठा हो गए हैं। इस दौरान एक समर्थक भगवान हनुमान के रूप में तैयार होकर पहुंचा, जिसका कहना है कि सत्य की जीत होगी।